CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Saturday, December 21   5:46:48

गैंगस्टर अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक सस्पेंड

26-04-2023, Wednesday

अखलाक ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स को दी थी पनाह

गुड्‌डू मुस्लिम-असद भी छिपे थे असलाक के घर पर

मेरठ के भावनपुर CHC पर तैनात माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। डॉक्टर अखलाक पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में अतीक का कारोबार चलाने का भी आरोप है। STF ने 1 अप्रैल को डॉक्टर अखलाक को गुड्डू मुस्लिम, असद समेत अन्य शूटर्स को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे नैनी जेल भेजा गया था।
प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल की हत्या करने के बाद अतीक का बेटा असद, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर मेरठ आए थे। तीनों अखलाक के घर पर रुके थे। डॉ. अखलाक ने न सिर्फ शूटरों को पनाह दी, बल्कि उनकी आर्थिक मदद भी की थी।

उमेश हत्याकांड के पहले भी अक्सर शूटर अखलाक के घर रुकते रहते थे। इसी मामले में STF 1 अप्रैल को नौचंदी थाना इलाके से डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करके प्रयागराज ले गई थी।