20-09-22
पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाई गईं महारानी
ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ-II का सोमवार देर रात अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। उन्हें किंग जॉर्ज मेमोरियल VI चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया। यह विंडसर कैसल में मौजूद सेंट जॉर्ज चैपल का ही एक हिस्सा है। इस जगह दफन की जाने वाली शाही परिवार की वो 11वीं सदस्य बनीं। क्वीन के पिता किंग जॉर्ज VI के अलावा मां और बहन भी यहीं दफन की गईं थीं। क्वीन का निधन 8 सितंबर को हुआ था।
More Stories
इज्जत की दुहाई में कुचली गई मासूमियत ; कब रुकेगा बाल विवाह का ये खेल?
स्याही से सने वो पन्ने, खातों में भारत-पाकिस्तान के नेताओं के हस्ताक्षर… दिलचस्प है SBI के पहले मेन ब्रांच की कहानी
झा जी आचार की शुरुआत: एक सपने से हकीकत तक का सफर