महामारी के वक्त चुनावी राज्यों में भीड़ का असर अब दिखने लगा है। नतीजा, देश में पिछले 24 घंटे में ही करीब 2 लाख नए मरीज बढ़ गए। महाराष्ट्र में तो हालात पहले से ही खराब हैं। गुरुवार को राज्य में 61,695 नए मरीज मिले, जबकि 349 की मौत हो गई।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का म्यूटेशन साबित हो गया है। पिछली बार की तुलना में यहां महामारी की गति काफी तेज है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में 30 अप्रैल तक एक्टिव केस 11.9 लाख हो सकते हैं। इसलिए मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत महीने के आखिर तक 2,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक पहुंचने का अनुमान है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग