14-04-2023, Friday
ताइवान पर वन चाइना पॉलिसी का फ्रांस ने किया समर्थन
हमें फैसले लेने का हक : फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों नीदरलैंड्स दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो चीन दौरे के वक्त दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। मैक्रों ने कहा- अमेरिका के सहयोगी होने का मतलब उनका जागीरदार होना नहीं है। इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने बारे में नहीं सोच सकते।
फ्रेंच प्रेसिडेंट ने आगे कहा- ताइवान में यथास्थित को लेकर फ्रांस का पूरा समर्थन है। हम चीन की वन चाइना पॉलिसी के साथ हैं और चाहते हैं कि समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरह से निकाला जाए। मैक्रों के बयान पर व्हाइट हाउस ने कहा कि हमें फ्रांस के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों पर पूरा भरोसा है।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी : क्या बढ़ेगा तनाव?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?