उत्तर पश्चिम की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते गुजरात में कोल्डवेव का नया राउंड शुरू हो गया है। इसके असर के भाग रूप आने वाले 4 दिनों तक सौराष्ट्र उत्तर गुजरात समेत के राज्य के ज्यादातर शहरों में ठंड का कहर देखने मिलेगा। विभिन्न शहरों का तापमान रविवार को 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया,ऐसे में मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। इस कोल्ड वेव का सबसे ज्यादा असर गांधीनगर बनासकांठा पाटन मेहसाणा कच्छ और पूरे सौराष्ट्र में देखने मिल रहा है। 8 साल बाद गुजरात में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों में काफी ठंड महसूस हुई हो और फिलहाल कोल्ड वेव के चलते गुजरात के लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए