Land Scam Cases: भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को Jharkhand High Court से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरन को जमानत दे दी है। कथित भूमि घोटाला मामले की जांच के लिए ED की एक टीम 30 जनवरी को दिल्ली में शांति निकेतन स्थित सोरेन के आवास पर पहुंची थी। टीम यहां करीब 13 घंटे तक रुकी। ईडी सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन बंगले पर मौजूद नहीं थे। छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। ‘बेनामी’ नाम से पंजीकृत हरियाणा नंबर प्लेट वाली एक BMW कार भी मिली।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन के घर से मिले कैश की तस्वीर भी जारी की। इस तस्वीर में 500 के नोटों के कई बंडल में नजर आ रहे हैं, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है।
हाई कोर्ट के जज जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की अदालत में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस मामले में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपीन सिंह और इरशाद समेत 22 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन के संबंध में टैक्स कमिश्नर ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया कि फर्जी नाम-पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इस संबंध में रांची नगर निगम ने शिकायत दर्ज करायी है। नवंबर-2022 में कारोबारी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें ईडी ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे।
More Stories
सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका: 8 की मौत, 7 घायल; राहत कार्य जारी
भारत की पहली महिला नाई: शांता बाई यादव की संघर्ष गाथा
सिर पर ताला: धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने की अनोखी कहानी