भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे वड़ोदरा के क्रिकेट खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड का दुखद निधन हुआ है। अंशुमान गायकवाड़ पिछले कई दिनों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे,इलाज के दौरान उनकी दुखद मौत की खबर सामने आई है। क्रिकेट जगत के महान सितारे अंशुमन गायकवाड़ को VNM परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि..
उनकी मौत के बाद भारतीय क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है ।
हाल ही में BCCI ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की थी। वहीं, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी क्रिकेटर की मदद की थी।
गायकवाड़ ने 22 साल के करियर में 205 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला। उनके शानदार पल 1998 में शारजाह में और फिरोजशाह कोटला में एक टेस्ट मैच में आए, जब अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar