CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   10:01:55

गुजरात कें पूर्व क्रिकेटर अशरफ माकड़ा का निधन

गुजरात के पूर्व क्रिकेटर अशरफ माकडा के निधन से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में गमगीनी है।

लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अशरफ माकड़ा गुजरात की ओर से वर्ष 2004 से 2011 तक 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।जिसमे उन्होंने 28.49 की एवरेज से 115 विकेट ली थी। जबकि आखिरी लोअर ऑर्डर में बेटिंग में 4 हाफ सेंचुरी और 53 इनिंग के अपने सफ़र में 567 दर्ज करवाए थे।

उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन का था वर्ष 2006_ 2007 की रणजी सीजन में 6 मैच में 20 विकेट उन्होंने झटकी थी। सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध श्रृंखला में इंडिया A टीम में उन्हें मौका मिला। आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने भी उनके साथ करार किया था।

उनके निधन पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।