गुजरात के पूर्व क्रिकेटर अशरफ माकडा के निधन से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में गमगीनी है।
लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अशरफ माकड़ा गुजरात की ओर से वर्ष 2004 से 2011 तक 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।जिसमे उन्होंने 28.49 की एवरेज से 115 विकेट ली थी। जबकि आखिरी लोअर ऑर्डर में बेटिंग में 4 हाफ सेंचुरी और 53 इनिंग के अपने सफ़र में 567 दर्ज करवाए थे।
उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन का था वर्ष 2006_ 2007 की रणजी सीजन में 6 मैच में 20 विकेट उन्होंने झटकी थी। सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध श्रृंखला में इंडिया A टीम में उन्हें मौका मिला। आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने भी उनके साथ करार किया था।
उनके निधन पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार