गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल की शपथ ले ली है, और अब वे अपना मंत्री मंडल बना रहे हैं।दिल्ली से सूचना मिलने के आधार पर नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति की जाएगी।जिसमें 22 मंत्रियों में से 13 मंत्रियों के नाम पर कैंची चलने की संभावना है, जबकि नए 15 नाम शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि करीबन पूरा मंत्रिमंडल नया बन जाएगा।हाल के मंत्रिमंडल से पांच या छह मंत्रियों को ही रिपीट किया जा सकता है। दो या तीन महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। मंत्रिमंडल से नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह,कौशिक पटेल, सौरभ पटेल जवाहर चावड़ा,कुँवरजी बावलीया और ईश्वर परमार के नाम कट सकते हैं,जबकि जीतू वाघानी,राजेंद्र त्रिवेदी,आत्माराम परमार और प्रदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। राज्य स्तर के मंत्रियों में बचु खाबड़,जयद्रथसिंह परमार,वासण आहिर,विभावरी दवे,रमण पाटकर किशोर कानानी और योगेश पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।कुछ मंत्रियों को प्रमोशन मिलेगा जबकि कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग