मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 5 राज्यों में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 40% से ज्यादा विकलांगता वाले दिव्यांग अगले विधानसभा चुनावों में घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिन के अंदर एक फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद सरकारी कर्मचारी उनके घर आकर वोट डलवाएंगे। इस पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इस सुविधा के जरिए वे दिव्यांग और बुजुर्ग भी वोट दे सकेंगे, जो पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते। इसकी शुरुआत इसी साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई थी।
कर्नाटक में 75 हजार से ज्यादा बुजुर्गों और 18 हजार से ज्यादा दिव्यांगों ने घर से वोट दिया था। इधर, राजस्थान में 80 साल से ज्यादा उम्र के 11.8 लाख और मध्य प्रदेश में 7.1 लाख वोटर्स हैं। यह सुविधा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर्स को भी मिलेगी।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता