हिमाचल प्रदेश की वादियों में फ्लाइंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई है,जिसमें देश भर के पैराग्लाइडर्स हिस्सा ले रहे हैं।
हिमाचल में आज से ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू हो गया है। इसमें भारत के 40 पैराग्लाइडर और एक पायलट नेपाल से भी पहुंचा है। शिमला के जुन्गा में पहली बार इस तरह की चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा कराई जा रही इस चैम्पियनशिप का मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता के लिए विदेशों से भी पैराग्लाइडर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। पर्यटन विभाग ने स्विटरलैंड, जर्मनी व फ्रांस इत्यादि देशों से पायलट से भी संपर्क किया था। मगर, बाहर से कोई पैराग्लाइडर इस प्रतियोगिता में नहीं पहुंचा।
पर्यटन विभाग टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से इसका आयोजन कर रहा है। मानसून में भारी बारिश के कारण प्रदेश में टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पहाड़ों पर तबाही के खौफ से कम लोग यहां आ रहे हैं। इसे कम करने के लिए मकसद से चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टेंडम कैटेगरी में पैराग्लाइडर के बीच कॉम्पिटिशन करवाए जा रहे हैं। सोलो कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतने वाले पायलट को दो लाख रुपए और टेंडम में 1.75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी देखी जाएगी। अलग-अलग राउंड की कॉम्पिटिशन के अंक के आधार पर रिजल्ट घोषित होंगे।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए