CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Thursday, December 26   12:21:56

Bihar Floor Test : विधानसभा की कार्यवाही शुरू, JD(U) विधायक और RJD विधायक के बीच नोकझोंक

बिहार में NDA की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला आज विधानसभा में हो रहा है। NDA सरकार गठन के 15वें दिन CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है।

इसके बाद विधान सभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल ने विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित किया।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर और आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उनके खिलाफ NDA की तरफ से अविश्वास का संकल्प दिया गया है। अगर सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर अपना इस्तीफा दे देते हैं, तो फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही शुरू होगी। उनके इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा।

इधर नाराज चल रहे जेडीयू विधायक डॉ. संजीव को नवादा पुलिस ने डिटेन कर लिया है। उन्हें साथ लेकर पुलिस पटना के लिए निकली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजीव कुमार सरकार के खिलाफ वोट करने वाले थे, इसलिए उन्हें रोका गया।