गुजरात के वड़ोदरा में भारी बाढ़ के चलते नागरिकों के साथ-साथ गणेश प्रतिमाएं तैयार करने वाले प्रतिमाकारों को भी काफी बड़ा नुकसान हुआ है।
गुजरात के वड़ोदरा में भारी बारिश और बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। लोगों को हजारों करोड़ रूपयों का नुकसान हुआ है, जिसे भरपाई होने में शायद सालों लग जाएंगे। गणेश उत्सव भी नजदीक है और ज्यादातर प्रतिमाकारो ने गणेश प्रतिमाओं को तैयार कर लिया था लेकिन वर्कशॉप में भी पानी भर जाने से गणेश प्रतिमाएं काफी हद तक खराब हो गई है,उन गणेश प्रतिमाओं को फिर से रंग रोगान करने की कार्यवाही प्रतिमाकार कर रहे हैं। ज्यादातर प्रतिमाकारो की गणेश प्रतिमाएं बारिश से बिगड़ गई है जिन्हें सुधारने का काम इन दिनों चल रहा है।
हाल ही में हुए दशामां के विसर्जन में भक्तों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। छोटे-छोटे और कम तालाब बनाएं जाने से प्रतिमाओं का सही रूप से विसर्जन नहीं हुआ था और भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची थी। यह नौबत गणेश विसर्जन में ना आए ऐसी मांग गणेश मंडल के अध्यक्ष जय ठाकोर ने की है।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”