CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 30, 2024

UAE में 4 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पानी-पानी हुआ दुबई

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा। इन शहरों में ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए है। लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

UAE में सोमवार 15 अप्रैल की रात से बारिश शुरू हुई थी। मंगलवार 16 अप्रैल शाम तक यहां 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से ज्यादा पानी गिरा। UAE में सालभर में इतनी बारिश होती है। बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं। ओमान में तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बीते मंगलवार की सुबह दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के बड़े हिस्से के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह और तेज बारिश होने की आशंका जताई है। लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

दुबई एयरपोर्ट को दुनिया के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक माना जाता है। तेज बारिश के कारण दुबई एयरपोर्ट बारिश में डूब गया था। जिस कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) पर कुछ समय संचालन बंद था, इस कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई विलंबित हो गई थी।

कारों में घुसा पानी

दुबई में इतनी बारिश हुई है कि सड़कों पर खड़ी लोगों की गाडियों में भी पानी घुस गया है. दुबई के स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बारिश उन्होंने पहले नहीं देखा था. वहीं आंकड़ों के मुताबिक साल भर में जितनी मिलीमीटर बारिश होती है, एक दिन में उतनी बारिश हुई है.