उत्सवों की नगरी वडोदरा में गणेश उत्सव की धूम देखने मिल रही है यहां अलग-अलग गणेश पंडालो में बेहद खूबसूरत सजावट काफी पसंद की जा रही है।
गुजरात में जगह-जगह फैला हुआ भ्रष्टाचार अब सिर्फ लोगों की जुबान पर नहीं गणेश पंडालो में भी देखने मिल रहा है। वड़ोदरा के वाघोडिया रोड पर एलबीएस ग्रुप द्वारा गणेश पंडाल में वडोदरा में आई बाढ़ का डेकोरेशन किया गया है,जहां बाढ़ से हुए लाखों करोड़ों रुपए के नुकसान के साथ-साथ हरनी बोट कांड, राजकोट अग्निकांड,मोरबी ब्रिज कांड समेत के बड़े-बड़े हादसों को दर्शाते हुए जनता के साथ हुए अन्याय और भ्रष्टाचार को बयान किया गया है ।
वहीं वड़ोदरा के राजमहल रोड पर कीर्ति स्तंभ निकट तंबोली पॉल युवक मंडल द्वारा बेहद खूबसूरत पंडाल सजाया गया है। यहां गणेश जी के पंडाल में वडोदरा में मनाए जाते त्योहारों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है।
चलिए अब आपको एक और गणेश पंडाल में लेकर चलते हैं, जो फतेहपुरा में श्री बाल युवक मंडल ने बनाया है। पहली बार संस्कारी नगरी में अमरनाथ दादा के लोक दर्शन का भव्य डेकोरेशन देखने मिल रहा है, जिसमें गणपति बप्पा खुद शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे हैं और भक्त भी शिवलिंग पर जल अभिषेक करने का लाभ ले सकते हैं। बाबा अमरनाथ की गुफा का डेकोरेशन भक्तों में आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
More Stories
महाराष्ट्र में सत्ता का बड़ा खेल: फडणवीस होंगे CM, शिंदे को मिलेगा अगले ढाई साल बाद मौका
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके