CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Wednesday, March 12   8:48:46
vadodara ganesh (1)

वडोदरा में गणेश पंडालों में बाढ़ और भ्रष्टाचार की झलक, त्योहारों और अमरनाथ की थीम पर आकर्षक सजावट

उत्सवों की नगरी वडोदरा में गणेश उत्सव की धूम देखने मिल रही है यहां अलग-अलग गणेश पंडालो में बेहद खूबसूरत सजावट काफी पसंद की जा रही है।

गुजरात में जगह-जगह फैला हुआ भ्रष्टाचार अब सिर्फ लोगों की जुबान पर नहीं गणेश पंडालो में भी देखने मिल रहा है। वड़ोदरा के वाघोडिया रोड पर एलबीएस ग्रुप द्वारा गणेश पंडाल में वडोदरा में आई बाढ़ का डेकोरेशन किया गया है,जहां बाढ़ से हुए लाखों करोड़ों रुपए के नुकसान के साथ-साथ हरनी बोट कांड, राजकोट अग्निकांड,मोरबी ब्रिज कांड समेत के बड़े-बड़े हादसों को दर्शाते हुए जनता के साथ हुए अन्याय और भ्रष्टाचार को बयान किया गया है ।

वहीं वड़ोदरा के राजमहल रोड पर कीर्ति स्तंभ निकट तंबोली पॉल युवक मंडल द्वारा बेहद खूबसूरत पंडाल सजाया गया है। यहां गणेश जी के पंडाल में वडोदरा में मनाए जाते त्योहारों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है।

चलिए अब आपको एक और गणेश पंडाल में लेकर चलते हैं, जो फतेहपुरा में श्री बाल युवक मंडल ने बनाया है। पहली बार संस्कारी नगरी में अमरनाथ दादा के लोक दर्शन का भव्य डेकोरेशन देखने मिल रहा है, जिसमें गणपति बप्पा खुद शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे हैं और भक्त भी शिवलिंग पर जल अभिषेक करने का लाभ ले सकते हैं। बाबा अमरनाथ की गुफा का डेकोरेशन भक्तों में आकर्षण का केंद्र बन रहा है।