लंदन से सिंगापुर जा रही एयरलाइंस की एक फ्लाइट को जोरदार टर्बुलेंस की वजह से मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में एक पैसेंजर की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए हैं। घटना के वक्त 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य फ्लाइट में मौजूद थे।
थाई मीडिया के अनुसार इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। दरअसल हीथ्रो से सिंगापुर की फ्लाइट SQ321 को टर्बुलेंस के बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां इसे दोपहर 3:45 बजे उतारा गया। सिंगापुर एयरलाइन ने बताया कि ये एक बोइंग 777-300ER विमान था।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत