लंदन से सिंगापुर जा रही एयरलाइंस की एक फ्लाइट को जोरदार टर्बुलेंस की वजह से मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में एक पैसेंजर की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए हैं। घटना के वक्त 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य फ्लाइट में मौजूद थे।
थाई मीडिया के अनुसार इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। दरअसल हीथ्रो से सिंगापुर की फ्लाइट SQ321 को टर्बुलेंस के बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां इसे दोपहर 3:45 बजे उतारा गया। सिंगापुर एयरलाइन ने बताया कि ये एक बोइंग 777-300ER विमान था।
More Stories
‘भाजपा और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहती हैं…’, राज्यपाल के जांच आदेश पर बोले अरविंद केजरीवाल
तीसरी बार बेटी होने पर पति की हैवानियत, पत्नी को जलाया जिंदा !
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, महागठबंधन के साथी ने उतारे 11 उम्मीदवार