गुजरात के वडोदरा में फिर एक बार सुरसागर में कई मछलियों की मौत पर जीव दया प्रेमियों ने नाराजगी जताई है ।
वड़ोदरा के सूरसागर में फिर एक बार जलीय जीवों की मौत की घटना सामने आई है, कई बार सूरसागर में यह घटना घट चुकी है। इस बार भी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल गई है। वडोदरा महानगरपालिका द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई है लेकिन बार-बार गंदा पानी और जल प्रदूषण के चलते मरने वाली इन मछलियों के लिए कॉरपोरेशन द्वारा कोई ठोस इलाज नहीं किया जा रहा है।
सूरसागर तालाब में फिल्ट्रेशन और ऑक्सीजन पंप भी बंद होने के चलते यह घटना घटी हो सकती है ऐसा जीव दया प्रेमियों का मानना है।

More Stories
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-: