गुजरात के वडोदरा में फिर एक बार सुरसागर में कई मछलियों की मौत पर जीव दया प्रेमियों ने नाराजगी जताई है ।
वड़ोदरा के सूरसागर में फिर एक बार जलीय जीवों की मौत की घटना सामने आई है, कई बार सूरसागर में यह घटना घट चुकी है। इस बार भी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल गई है। वडोदरा महानगरपालिका द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई है लेकिन बार-बार गंदा पानी और जल प्रदूषण के चलते मरने वाली इन मछलियों के लिए कॉरपोरेशन द्वारा कोई ठोस इलाज नहीं किया जा रहा है।
सूरसागर तालाब में फिल्ट्रेशन और ऑक्सीजन पंप भी बंद होने के चलते यह घटना घटी हो सकती है ऐसा जीव दया प्रेमियों का मानना है।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव