भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। दोनों ही टीमों के लिए सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एशिया के सभी देशों में टेस्ट सीरीज जीतीं। भारत को ऑस्ट्रेलिया तक में 2 बार सफलता मिल चुकी है, लेकिन टीम साउथ अफ्रीका में आज तक कोई सीरीज नहीं जीत सकी।
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इसके बाद वनडे सीरीज खेली गई, जो टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।

More Stories
वडोदरा में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
वडोदरा में सड़क पर लगे पाकिस्तान के झंडे, मचा हड़कंप ; पुलिस ने कुछ ही मिनटों में हटाए पोस्टर
वडोदरा भाजपा को मिला नया जिला अध्यक्ष , रसिक प्रजापति ने संभाली संगठन की कमान