महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह साढ़े 9 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और यह संख्या दिन के अंत तक 1 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालु 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले स्नान घाटों पर स्नान कर रहे हैं, जहां हर घंटे संगम में 2 लाख लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
श्रद्धालु कर रहे 12 किलोमीटर पैदल सफर
महाकुंभ के दौरान वाहनों की एंट्री बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को बस और रेलवे स्टेशन से संगम तक 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। संगम पर जाने वाले सभी रास्तों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। ठंड के बावजूद श्रद्धालु आस्था में डूबे नजर आए।
विदेशी भक्तों की भी भागीदारी
महाकुंभ में न केवल भारतीय बल्कि विदेशी भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने डुबकी लगाते हुए कहा, “मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की तलाश में हूं। भारत आध्यात्मिकता का केंद्र है। जय श्रीराम।”
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाकुंभ के लिए 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैद हैं। स्पीकर के जरिए पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं ताकि स्नान घाटों पर व्यवस्था बनी रहे।
खास मेहमानों की उपस्थिति
महाकुंभ में एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया और अब कल्पवास भी करेंगी।
दुर्लभ खगोलीय संयोग और गूगल का खास फीचर
144 साल में हो रहे इस महाकुंभ का महत्व खगोलीय दृष्टि से भी खास है। गूगल ने महाकुंभ के लिए एक विशेष फीचर लॉन्च किया है, जहां “महाकुंभ” सर्च करने पर वर्चुअल फूलों की बारिश होती है।
आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिकता के इस अनोखे संगम में भक्तों का जोश देखते ही बनता है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी भक्ति महाकुंभ को विशेष बना रही है।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”