CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 1   8:03:43

अजमेर के होटल में आग का कहर: 4 जिंदगियां खाक, , मां ने मासूम को खिड़की से फेंक बचाई जान

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में बुधवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक 4 साल का मासूम बच्चा, एक महिला, एक युवक और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें डेढ़ साल का एक बच्चा भी शामिल है।

होटल में रह रहे जायरीन और पर्यटकों ने जब आग की लपटों को बढ़ते देखा, तो कई लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में होटल की पांचवीं मंजिल तक लपटें पहुंच गईं।

मां ने दिखाई हिम्मत, फेंका बच्चा खिड़की से
एक मां की हिम्मत उस वक्त देखने को मिली, जब आग से घिरे कमरे में उसने अपने मासूम बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया ताकि उसकी जान बच सके। गनीमत रही कि बच्चा मामूली रूप से झुलसा और नीचे मौजूद लोगों ने उसे संभाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी
घटना के चश्मदीद मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि उन्होंने AC फटने की आवाज सुनी और तुरंत पत्नी के साथ बाहर निकल गए। बाहर से होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़ने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि एक महिला ने ऊपर से अपने बच्चे को उनकी गोद में फेंका। महिला भी कूदने जा रही थी, लेकिन लोगों ने उसे रोका। एक युवक खिड़की से कूद पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

बचाव कार्य में भी मुश्किलें
होटल तक पहुंचने वाला रास्ता काफी संकरा था, जिससे फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हुई। आग लगने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी धुएं और गर्मी के कारण बीमार हो गए। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज ने दी जानकारी
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि हादसे में झुलसे आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। बाकी तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान
हादसे में नई दिल्ली मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (40 वर्ष), एक 30 वर्षीय महिला, एक 20 वर्षीय युवक और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। घायलों में डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन शामिल हैं।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। होटल की लापरवाही और संकरी गलियों में स्थित इस बहुमंजिला इमारत ने बचाव कार्य को और भी कठिन बना दिया।

यह हादसा सिर्फ एक आगजनी नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही और अग्निशमन सेवाओं की सुस्ती की गंभीर तस्वीर है। समय पर कदम न उठाए जाने से चार अनमोल जिंदगियां जलकर खाक हो गईं। अब सवाल ये उठता है कि क्या हमारी टूरिस्ट सिटीज़ में सुरक्षा मानकों की कोई अहमियत नहीं बची है?