वडोदरा शहर में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से पहली घटना सयाजीपुरा इलाके के एक फ्लैट में हुई, जहां आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। दूसरी घटना मकरपुरा स्थित SRP ग्रुप-9 के स्टोर रूम में हुई, जहां भीषण आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
वडोदरा के सयाजीपुरा क्षेत्र में पानी की टंकी के पास स्थित विनायक रेजिडेंसी के बी टॉवर में शनिवार तड़के आग लग गई। इस हादसे में घर में सो रहे किरण राणा की जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी हेतलबेन को बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
मकरपुरा में SRP ग्रुप-9 के स्टोर रूम में भीषण आग
दूसरी घटना वडोदरा के मकरपुरा इलाके में स्थित SRP ग्रुप-9 के स्टोर रूम में घटी। यहां अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
SRP ग्रुप-9 के स्टोर रूम में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही GIDC, गजरावाड़ी, TP-13 और दांडिया बाजार फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगातार 45 मिनट तक पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त पानी की जरूरत पड़ी, जिसके लिए छह टैंकर स्टैंडबाय पर रखे गए थे। आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास रखी ज्वलनशील वस्तुओं को हटा दिया गया।
प्रशासन ने किया मौके का दौरा
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त, फायर ऑफिसर और SRP ग्रुप के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इस स्टोर रूम में वर्षों पुरानी लकड़ी की संरचना थी, जिसके कारण आग तेजी से फैली। इस हादसे में स्टोर रूम में रखे टेंट, लकड़ी के सामान, गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, प्रशासन द्वारा आग के सही कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
मणिपुर में शांति की नई उम्मीद सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, उग्रवादी गिरोह का पर्दाफाश
एक सेकेंड की लापरवाही पूरी ज़िंदगी की तबाही लिखती है …….
जज के बंगले में 15 करोड़ कैश मिलने पर बवाल ; भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जस्टिस वर्मा, जांच पर उठे सवाल