उत्तर प्रदेश के इटावा के नजदीक बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल होने की खबर है। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। ट्रेन सुबह दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग वैशाली एक्सप्रेसकी S-6 बोगी में लगी। रात करीब 2:30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने धुंआ उठते देखा। इसके बाद कोच में अफरा-तफरी मच गई। उस समय ट्रेन की स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। लोगों ने टीटीई और ट्रेन के चालक को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोक दिया गया।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में