हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में रात को देवी-देवताओं के लिए बनाए पंडाल में भीषण आग भड़क गई। इससे देवी-देवताओं के आठ टेंट सहित और पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के दौरान दो व्यक्ति भी झुलस गए।
घायलों को कुल्लू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की वजह से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। कुछ देवी-देवताओं के सोने और चांदी के आभूषण भी जलने की खबर है। घटना देर रात करीब 3 की है। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
आग जैसे ही लगी टेंट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर भागे। इस दौरान ढालपुर मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और सुबह 4.30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया गया है।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए