हालही में आमिर खान का कांग्रेस के लिए प्रचार करने का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद अब उन्होंने मुंबई साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। आमिर के अनुसार, उन्होंने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक हस्ती या पार्टी का प्रचार नहीं किया है। वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। वह खुद इसे विभिन्न अधिकारियों के सामने पेश कर रहे हैं और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। आपको बता दें कि इस इस वीडियो में आमिर बीजेपी के चुनावी वादों पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
आमिर खान pic.twitter.com/T1SCGS3KoD
— abhay Singh (@abhaysingh147) April 14, 2024
सूत्रों के मुताबिक, यह फर्जी वीडियो आमिर के पुराने शो ‘सत्यमेव ज्यते’ के कुछ अंश लेकर डीप फेक की मदद से बनाया गया है। पहली नजर में देखने वाले को लगेगा कि आमिर बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
हालांकि आमिर की टीम ने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। आमिर ने कभी भी कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया या किसी राजनीतिक हस्ती या पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया।
अरे आमिर ख़ान ने जनता से यह क्या कह दिया??? 😱😱😱 pic.twitter.com/pWN1wwgwgq
— इमरान झारखण्डी (عمران جھارکھنڈی) (@imranjharkhandi) April 12, 2024
आमिर भारत के चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं और इसके तहत उन्होंने कई मतदाता जागरूकता अभियान चलाए हैं। लेकिन ,उनकी टीम के अनुसार वह कभी भी किसी राजनीतिक पक्षपात में नहीं पड़े।
More Stories
झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ, सजा समारोह में जुटे प्रमुख नेता
संसद में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, प्रियंका गांधी ने ली बतौर सांसद शपथ
क्या अजमेर दरगाह के नीचे छिपा है एक मंदिर? जानिए पूरा मामला