CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   4:08:32

वडोदरा बोट हादसे में 18 लोगों के खिलाफ FIR, दुर्घटना में 12 स्टूडेंट और दो टीचर सहित 14 की मौत

गुजरात के वड़ोदरा के हरणी वाटर पार्क में कल दुखद घटना घटी लेक में स्कूली छात्रों से भरी नाव डूब जाने से 12 छात्र और दो टीचर्स की मृत्यु हो गई । इस हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकाला गया, जिनमें 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। सबकी उम्र 8 से 13 साल के बीच है। सभी स्कूल की तरफ से लेक में पिकनिक मनाने गए थे। लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे। इससे नाव एक तरफ झुककर पलट गई।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि 10 स्टूडेंट्स लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जब नाव पलटी तो दूसरे बच्चे और टीचर्स डूबने लगे। इससे पता चलता है कि गलती ऑर्गेनाइजर्स की थी।

इस हादसे में मोहम्मद अयान मोहम्मद अनीस गांधी उम्र (13) वर्ष, रोशनी पंकजभाई शिंदे उम्र (10) वर्ष , रुतवी प्रतीक शाह उम्र (10 वर्ष ), जाहबिया मोहम्मद यूनुस सूबेदार (10), विश्व कुमार कल्पेशभाई निज़ामा (10), रेयान हारुन खलीफा (10), सकीना सोकत अब्दुलरासुर (9), अलिसाबानु महामद उमर कोठारीवाला (9), मुव्वज़ा मोहम्मद माहिर शेख (8), नैंसी राहुल माली (8), आयत अल्ताफ़ हुसेनी मंसूरी (9), आसिया फारूक खलीफा (11) दुर्घटना में दो अध्यापिका, फाल्गुनीबेन मनीषभाई पटेल उम्र (45) वर्ष, छायाबेन सुरती उम्र (45) वर्ष।ने भी अपनी जान गवाई VNM परिवार इन सभी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता है!