05-04-2023, Wednesday
रूस ने कहा- ये हमारी सिक्योरिटी पर हमला
फिनलैंड नाटो का 31 वां मेंबर बन गया है। संगठन के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलनबर्ग ने फिनलैंड के मिलिट्री अलायंस में शामिल होने का ऐलान किया। नाटो का हेडक्वॉर्टर ब्रसेल्स में है। फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो ने नाटो हेडक्वॉर्टर में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट सौंपकर औपचारिकता पूरी की। बहुत जल्द ही स्वीडन भी नाटो का हिस्सा बन सकता है।
स्टोलनबर्ग नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा- नाटो हेडक्वॉर्टर पर पहली बार फिनलैंड का झंडा फहराया गया। अब उसकी सिक्योरिटी का जिम्मा नाटो देशों का होगा। फिनलैंड के प्रेसिडेंट साउली निनीस्तो और डिफेंस मिनिस्टर एंत्ती काइकोनेन भी सेरेमनी का हिस्सा बने। इधर, रूस का कहना है कि फिनलैंड को नाटो में शामिल करना एक तरह से हमारी सिक्योरिटी पर हमला है, हम इससे निपटेंगे।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत