भारतीय फिल्मी दुनिया को बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है। यहां बनती फिल्मों के कई डायलॉग्स ऐसे होते है, जो आम होते है। दर्शक दृष्ट देखकर बता देता है कि अब कौनसा डायलॉग आयेगा। है न मजे की बात….!
भारतीय सिनेमा की शुरुआत ,1913 में बनी दादा साहेब फाल्के की फिल्म राजा हरिश्चंद्र से हुई। उसके बाद 1930 तक तकरीबन 200 फिल्में बन चुकी थी। भारतीय फ़िल्म उद्योग विश्व का सबसे बड़ा उद्योग है, जहां पर प्रतिवर्ष हजार से अधिक फिल्में बनती हैं। जब इतनी ढेर सारी फिल्में बनती है तो अक्सर डायलॉग्स रिपीट भी हो जाते है। बेचारे डायलॉग राइटर्स भी हर फिल्म के लिए नया कहा से और क्या लाएं !?
फिल्म देखते समय दर्शक को भी पता लग जाता है कि, अब कौनसा डायलॉग आयेगा। है न मजे की बात…। ऐसे कुछ डायलॉग्स आपके लिए…..
- मेरी बदकिस्मती ही खराब है।
- वो मेरा घर,जमीन हड़पना चाहता है।
- टेंशन लेने का नहीं, सिर्फ देने का ,क्या..!
- दोस्ती का उसूल है, no sorry no thank you
- एक लाख रुपए लेकर काली पहाड़ी के पीछे आ जाओ
- आज खुश तो बहुत होगे भगवान…!
- हे भगवान यह देखने से पहले मैं मर क्यों नही गई?
- बेटा हाथ मुंह धो लो, तब तक मैं खाना लगाती हूं।
- अगले 24 घंटे बहुत ही नाजुक है, भगवान से प्रार्थना कीजिए।
- मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं।
- पता नही यह किसका पाप है।
- सारे सुबूतों और बयानों के मद्देनजर अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि….
- ड्राइवर, उस गाड़ी का पीछा करो
- अगर तुमने पुलिस को खबर की तो….
- अरे.. कन्या को बुलाइए, मुहूर्त का वक्त निकला जा रहा है।
- आप इन्हे सही समय पर ले आए, अगर थोड़ी देर हो जाती तो बचना मुश्किल था।
- हमने तुम्हें चारों ओर से घेर लिया है, खुद को चुपचाप पुलिस के हवाले कर दो।
- मेरे फाजिल दोस्त अदालत का कीमती वक्त जाया कर रहे है , मी लॉर्ड।
- मैं उस लड़की का गुरूर तोड़ कर रहूंगा।
- मीट माय सन विक्की, आज ही विलायत से पढ़ाई पूरी करके लौटा है।
- ये तो खुशी के आंसू है बेटा।
- ये लो ब्लैंक चेक, अपनी कीमत लिखो और मेरी बेटी को भूल जाओ।
क्या आपको भी ऐसे डायलॉग्स याद आ रहे है? तो कमेंट बॉक्स कर रहा है, आपका इंतजार।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar