आज सुबह यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के अंदर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए जिसके बाद उनके और किसानों के बीच मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। खबर ये भी है कि इस घटना में भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी तोड़ी गई है। कहा जा रहा है कि किसानों द्वारा भाजपाइयों की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के विरोध में ये जाम लगाया गया था।
कृषि कानून के विरोध में बीते सात महीने से दिल्ली की तमाम सीमाओं समेत यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की झड़प भाजपा समर्थकों से हो गई थी।
दरासल भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि दिल्ली से यूपी गेट जा रहे थे जहां उनका स्वागत किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान उन्हें कुछ किसानों ने काले झंडे दिखाए। जिसके बाद विवाद हो गया और किसानों द्वारा उनके काफिले की गाड़ियां तोड़ दी गईं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है। किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत