CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Wednesday, May 7   12:33:41
bihar protest

बिहार में नीतीश के खेला से पहले भयंकर आंदोलन, राष्ट्रपति शासन लगने के आसार!

बिहार में BPSC छात्रों के धरना प्रदर्शन, रेल रोको आंदोलन और चक्का जाम प्रदर्शन से कई सेवाएं बाधित हुई है।

बिहार की राजधानी पटना में BPSC कैंडिडेट्स अपनी मांगों पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इन कैंडिडेट्स की मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए। इसके अलावा लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने और मृतक BPSC छात्र सोनू को 5 करोड़ रुपए की मुआवजा देने की मांग की है।कैंडिडेट्स के समर्थन में पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया है। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कैंडिडेट्स के समर्थन में गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर बैठे हैं।

इंडिया अलायंस के छात्र संगठन NSUI, AISA, AISF और RJD CM हाउस का घेराव किया गया। राजद नेता और विपक्ष के लीडर तेजस्वी यादव ने भी छात्रों को समर्थन दिया है।

पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेनें रोकीं। पप्पू यादव भी सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां एक और ट्रेन को रोका गया। पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटा दिया है। कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में पैसेंजर ट्रेन को रोका है।

पप्पू यादव ने इस पर कहा की “छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। सरकार ध्यान नहीं देती है, तो आगे का निर्णय छात्रों का होगा।” इसके बाद पप्पू यादव ने सचिवालय होल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया।

बिहार के 12 जिलों सासाराम, सुपौल, किशनगंज , मधेपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, आरा और अररिया में नेशनल और स्टेट हाईवे को पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जाम किया है।