पिछले कुछ वक्त से सामूहिक खुदकुशी की घटनाएं अचानक से बढने लगी है, कुछ ऐसा ही मामला वडोदरा के भायली में सामने आया जहां पिता ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ मौत को गले लगा लिया।
गुजरात के वडोदरा के भाईली इलाके में फ्लॉरेंस अपार्टमेंट में बेटी और पिता की एक साथ सुसाइड करने का मामले सामने आया है। द प्लॉरेंस अपार्टमेंट के 203 नंबर के मकान में पिता और पुत्री किराए से रहते थे। और दोनों ने किन्ही अज्ञात वजहों के चलते आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि पिता का कुछ ही दिनों पहले तलाक हुआ था और वे दो महिने पहले ही इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर
बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर, पुनर्निर्माण की मांग