CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Sunday, March 16   8:39:38
sikandar

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में फैंस को मिलेगा बड़ा धमाका, मुंबई में शूट किए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने फैंस के लिए अगले साल ईद पर एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आए दिन इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, और हाल ही में उन्होंने बोरीवली के एक स्टूडियो में एक्शन से भरपूर सीन की शूटिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन के लिए एक ट्रेन का सेट तैयार किया गया, जो फिल्म का सबसे यादगार हिस्सा बनने वाला है।

सूत्रों के अनुसार, निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने इस सीन को खास बनाने के लिए महीनों तक प्री-प्रोडक्शन पर मेहनत की है। सीन में सलमान का किरदार एक विलन के ग्रुप से लड़ाई करता है। इस एक्शन सीन को और रोमांचक और भावनात्मक बनाने के लिए निर्देशक ने एक्शन कोरियोग्राफर को इसे हिंसक और प्रतिशोध से भरा दिखाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को इस सीन के लिए 350 लोगों के साथ शूटिंग की गई, जबकि बुधवार रात सलमान ने इसे करीब 30 लोगों की छोटी टीम के बीच पूरा किया। सुरक्षा कारणों से टीम ने ज्यादा समय तक एक ही स्थान पर रुकने से बचने की रणनीति अपनाई है।

सलमान की शूटिंग खत्म होते ही पूरी टीम अगली लोकेशन के लिए रवाना हो जाएगी। यह हाई-ऑक्टेन सीन फिल्म का एक अहम हिस्सा होगा, और इसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सलमान और मुरुगदॉस की इस फिल्म से बॉलीवुड में एक बार फिर धमाका होने की उम्मीद है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल का खुलासा किया जाएगा।