मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क की सुपर मॉम का निधन हो गया है। कॉलरवाली बाघिन के नाम से मशहूर इस बाघिन ने सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म दिया था जो एक रिकॉर्ड है। 17 साल की बाघिन तीन-चार दिनों से बीमार चल रही थी, उसने पेंच नेशनल पार्क के जंगल में आखिरी सांस ली। नेशनल पार्क के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया।
पेंच नेशनल पार्क में इस बाघिन के गले में सबसे पहले रेडियो कॉलर लगाया गया था। जिससे उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। तभी से उसे कॉलरवाली बाघिन के नाम से जाना जाता है। जनवरी 2019 में अपने शावकों को मुंह में दबाकर ले जाने की तस्वीर वायरल हुई थी।
More Stories
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!