बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का दुखद निधन हुआ है उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी है।
मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और लेखक श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को निधन हो गया। 90 साल के फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने वॉकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली, आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।
8 नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले श्याम बेनेगल को मंथन, मंडी, आरोहन, भूमिका, जुबैदा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह न केवल पैरेलल सिनेमा के जनक कहलाए, बल्कि उनकी बनाई फिल्म मंथन, ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। हालांकि, ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ये फिल्म 5 लाख किसानों से 2-2 रुपया चंदा लेकर बनाई गई थी, जिसे देखने के लिए लोग गांव-गांव से ट्रकों में भरकर शहर पहुंचते थे।
अमरीश पुरी से लेकर स्मिता पाटिल तक, श्याम बेनेगल ने कई बेहतरीन कलाकारों का सिनेमा से परिचय करवाया। वहीं उनकी आखिरी फिल्म 2023 की मुजीबः द मेकिंग ऑफ ए नेशन रही, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के कहने पर बनाई। ये फिल्म कई कारणों से विवादित रही, लेकिन खास बात ये रही कि ये अपनी तरह की इकलौती फिल्म है, जिसे दो देशों ने मिलकर प्रोड्यूस किया।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar
पत्नी के झूठे मुकदमों से ऐसे बच सकते हैं, शादी से पहले जरूर करे ये एग्रीमेंट