29-04-21 Thursday, Vadodara
वड़ोदरा में कल रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी उजागर होने के बाद आज नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन का भारी जत्था वड़ोदरा क्राइम ब्रांच ने ज़ब्त किया है।
वड़ोदरा क्राइम ब्रांच ने पूर्व सूचना के आधार पर महामारी के बीच काला कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह सभी आरोपी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में जीवन रक्षक दवाई के रूप में इस्तेमाल होने वाले नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन बनाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते थे। इस मामले एक महिला के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और उनके पास से 2491 नकली इंजेक्शन बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 3,23,830 रुपए है।
अहमदाबाद सूरत राजकोट मोरबी में भी 7 जितने आरोपियों ने टेट्रा साइकिल के ₹100 में मिलने वाले इंजेक्शन को रेमडेसीविर के रूप में 5000 इंजेक्शन लाखों रुपए लेकर गुजरात के अलग-अलग शहरों में बेच दिए हैं। इस मामले 7 आरोपी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हाथों गिरफ्तार हुए हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल