बिच्छू गैंग के असलम बोडिया ने जेल में बैठे-बैठे 90,000 की वसूली की।
आज शनिवार वीएमएम सैटरडे क्राइम डेस्क में जानिए जेल में रहते हुए भी अपराधिक तत्व अपना धंधा साथियों की मदद से कैसे चालू रखते है! वडोदरा का नामचीन वसूली दादा असलम बोड़िया फिलहाल भुज जेल में कैद है।
असलम बोडिया ने जेल में बैठे-बैठे रिक्शा चालक विजय वायडे को धमका कर तकरीबन ₹90,000 की वसूली की है। रिक्शा चालक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने एक और अपराध असलम के नाम दर्ज किया है। और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।
पुलिस ने असलम बोडिया के दो साथियों अब्दुल अली पटेल और नीरज उर्फ लालो शर्मा को गिरफ्तार किया है, और असलम बोडिया, उसकी पत्नी रुबीना असलम शेख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि असलम बोडीया के खिलाफ वसूली, धमकी, और लूट जैसे तकरीबन 67 अपराध दर्ज हैं।
More Stories
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!