मेरठ में आज सुबह साबुन फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि मलबे में दबे 10 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। इनमें कई की हालत गंभीर है। ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री धराशायी हो गई। आस-पास के 4 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत सीनियर अफसर पहुंच गए हैं।
30 मिनट में दो बार तेज ब्लास्ट हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए।लोहिया नगर में एक बिल्डिंग में साबुन फैक्ट्री चल रही थी। मंगलवार सुबह यहां 14 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। डीएम दीपक मीणा ने बताया, 10 लोग घायल हैं। NDRF की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। फैक्ट्री अवैध थी या सही, इन सबकी जांच की जा रही है।

More Stories
कल आने वाला है 10th का रिजल्ट, इस व्हाट्सएप नंबर पर भी जान सकतें हैं परिणाम
ऑपरेशन सिंदूर: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की पूरी तैयारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वॉड मौके पर