अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में कई भक्त इस दिन आमंत्रण पत्र मिलने के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए तैयारियां कर रहे होंगे। लेकिन, हम आपको बता दें यदि आप सोच रहे होंगे की आपको प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला हो तो आपको यहां एंट्री मिल जाएगी हो ऐसा नहीं है।
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा ट्वीट कर बताया गया है कि जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रण मिला है, उन्हें केवल निमंत्रण पत्र से ही प्रवेश नहीं मिलेगा। बल्कि ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए एंट्री पास से ही उन्हें एंट्री मिलेगी। उसके लिए एंट्री पास पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा। इसके साथ ही ट्रस्ट ने एंट्री पास का एक प्रारूप भी शेर किया है, जिसमें ये सारी जानकारियां दी गई है।
आपको बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति आ चुकी है। अभी विधान के अनुरुप भगवान की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ही उनकी आंखों से पट्टी खोली जाएगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल