इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में कैरेबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में 202 रन ही बना सकी। 203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 103 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया। वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही।10वें ओवर तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गवां कर केवल 41 रन ही बनाए थे।
वेस्टइंडीज को पहला झटका 3.5 ओवर में लगा। ओपनर एलिक अथानाजे केवल 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं 20 रन पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा। केसी कार्टी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के स्कोर में 3 रन की बढ़ोतरी होने के बाद ब्रैंडन किंग भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 23 रन था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार