बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी मिली है कि विमान के इंजन में खराबी सामने आ रही थी, जिसके बाद विमान को पटना के एयरपोर्ट में आनन-फानन में उतारा गया।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6 E 2433 ने प्रस्थान के तीन मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को नौ बजकर 11 मिनट में सुरक्षित उतारा गया।
इस प्रकार की इमरजैंसी लैंडिंग के चलते कुछ देर के लिए विमान में सवार सभी यात्री सहम गए थे। लेकिन, इंडिगो के पायलट की सूझबूझ से यहां एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। फिलहाल विमान के सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं। विमान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था और इंजन में खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।
इस इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट में 181 पैसेंजर सहित आठ क्रू मेंबर भी थे। वहीं विमान के यात्रियों को तत्काल दूसरी फ्लाइट से भेजने की तैयारियां की जा रही हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar