DCGI ने Corbevax को दी मंजूरी
कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच गुड न्यूज आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए Biological E Limited की कोरोना वैक्सीन Corbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन की दोनों खुराक 28 दिनों के अंदर लेनी होगी। इस टीके की स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।
इसके पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जायडस कैडिला की जायकोवी-डी को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल गई थी। यही नहीं, कोवैक्सीन से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया भी जा रहा है।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में