DCGI ने Corbevax को दी मंजूरी
कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच गुड न्यूज आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए Biological E Limited की कोरोना वैक्सीन Corbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन की दोनों खुराक 28 दिनों के अंदर लेनी होगी। इस टीके की स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।
इसके पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जायडस कैडिला की जायकोवी-डी को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल गई थी। यही नहीं, कोवैक्सीन से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया भी जा रहा है।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत