28-06-2023, Wednesday
एस जयशंकर,ओब्रायन सहित दस सदस्यों का कार्यकाल होगा खत्म
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट शामिल हैं। इन सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।गुजरात में विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म होगा। पश्चिम बंगाल में TMC के डोला सेन, डेरेक ओब्रायन, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म हो जाएगा। ये सभी राज्यसभा का 6 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल से TMC के लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में खाली हुई सीट को भरने के लिए उपचुनाव भी 24 जुलाई को होगा। फलेरियो ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 में खत्म होना था।
More Stories
राजस्थान में हिंदी मीडियम के 450 सरकारी स्कूलों पर जड़ा ताला, जानें डबल इंजन की भाजपा सरकार का क्या है प्लान!
कोलकाता के बाद जोधपुर में भी मानवता शर्मसार, अस्पताल में मासूम से दरिंदगी
भजनलाल की इस योजना पर हमलावर Ashok Gehlot, बोले – ‘भाजपा सरकार राजस्थान को सालों पीछे ले जाना चाहती’