अब जहा एक तरफ मद्रास हाई कोर्ट की फटकार को एक दिन भी नही हुआ था वह दूसरी ओर चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान मे रखते हुए कुछ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है।
अब बहुत ही जल्द 2 मई को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाने वाले है उनके लिए चुनाव आयोग की तरफ से कुछ आदेश दिए गए है, आदेश के मुताबिक वोटों की गिनती के दौरान या उनके नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जुलूस नही निकाला जायेगा और ना ही जश्न मनाया जायेगा। और इसी के साथ ही नतीजे के बाद भी कोई भी उम्मीदवार केवल दो ही लोगों को अपने साथ सर्टिजिकेट लेने के लिए आ सकेगा।
इसी के संदर्भ मैं आपको बता दे की 2 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, और पश्चिम बंगाल मई हुए विधान सभा चुनाव के नतीजे आने वाले है। अभी तक बंगाल में 7 चरणों के चुनाव हो चुके है और आखरी चुनाव के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होनी बाकी है। और सभी बाकी बचे राज्यों मई चुनाव हो चुके h
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग