लगातार सवालों के घेरे में चल रहे चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के ठीक 1 दिन पहले पत्रकार परिषद का आयोजन कर सफाई देनी पड़ी।लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले आज सोमवार को इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा की शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा था की अमित शाह ने 150 कलेक्टरों को धमकाया है। CEC ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा की हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।
भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी हो। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।
लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं – हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे।”
राजीव कुमार ने कहा, “यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी…”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है।”
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
दिल्ली में हार के बाद पंजाब में AAP में टूट-फूट की आशंका, केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”