गुजरात के वड़ोदरा की हरनी बोट दुर्घटना मामले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 18 जनवरी को वड़ोदरा के हरनी लेक जोन में स्कूली बच्चों भरी नाव पलट गई थी, जिसमें वाघोडिया रोड की न्यू सनराइज स्कूल के 12 मासूम बच्चे और दो शिक्षकों की मौत हुई है। इस मामले 7 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि कोटिया प्रोजेक्ट के मास्टरमाइंड गोपाल शाह को छत्तीसगढ़ के रायपुर से SIT की टीम ने गिरफ्तार किया है।
कोटिया प्रोजेक्ट में गोपाल शाह कंसल्टेंट के रूप में अपनी भूमिका निभाते थे, जो वीएमसी में टाउन प्लानर भी रह चुके हैं।हरणी बोट दुर्घटना में जिन 18 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उनमें गोपाल शाह का भी नाम है। पिछले कई दिनों से भागते फिर रहे गोपाल शाह को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर पुलिस वडोदरा के लिए रवाना हुई है। वड़ोदरा महानगरपालिका को करोड़ों का चूना लगाकर कोटिया प्रोजेक्ट ठेकेदार को दिलाने में गोपाल शाह की बड़ी भूमिका सामने आई थी, जिसके तहत उन पर कार्यवाही हो रही है। वहीं इस मामले कल पकड़े गए बिनीत कोटिया को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगे गए।

More Stories
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में सुनाई दी फायरिंग की आवाज, दहशत में लोग, ब्लैक आउट; आरएसपुरा में सायरन
‘भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों को किया विफल’, विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान
सुरक्षा कारणों से बदला गया MI vs PBKS मैच का स्थान, अब अहमदाबाद में होगा मुकाबला