15-05-2023, Monday
अमेरिका और UN ने माना धन्यवाद
गाजा से हजारों इजराइलियों को निकाला गया
इजराइल और फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन के बीच मिस्र ने सीजफायर कराया है। हफ्ते भर तक चली हिंसा में फिलिस्तीन के 33 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 12 आम नागरिक भी शामिल थे। इस सीजफायर को लेकर अमेरिका और UN ने मिस्र को धन्यवाद दिया।इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जाकी हनेगबी ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के प्रयास अहम रहे हैं। सीजफायर में सिर्फ मिस्र नहीं बल्कि अमेरिका के अधिकारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। वहीं, इजराइल सीजफायर के बावजूद गाजा के पास के इलाकों से इजराइलियों को निकाल रहा है। उन्हें होटल, हॉस्टल और गेस्ट हाउस में रखा जा रहा है। डिफेंस मिनिस्टर योआव गैलांट ने बताया कि ये काम एक ऑपरेशन के तहत किया जा रहा है। जिसे ‘गस्ट ऑफ विंड’ नाम दिया गया है।
More Stories
Katy Perry ने रचा अंतरिक्ष इतिहास: ब्लू ओरिजिन की पहली ऑल-फीमेल स्पेस फ्लाइट सफल
क्या रूस ने जानबूझकर भारतीय कंपनी पर किया अटैक? जानें यूक्रेन हमले के पीछे छिपी कहानी
ट्रंप की हत्या के लिए नाबालिग ने ली माता-पिता की जान, जानें कौन है निकिता कैसाप!