15-05-2023, Monday
अमेरिका और UN ने माना धन्यवाद
गाजा से हजारों इजराइलियों को निकाला गया
इजराइल और फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन के बीच मिस्र ने सीजफायर कराया है। हफ्ते भर तक चली हिंसा में फिलिस्तीन के 33 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 12 आम नागरिक भी शामिल थे। इस सीजफायर को लेकर अमेरिका और UN ने मिस्र को धन्यवाद दिया।इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जाकी हनेगबी ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के प्रयास अहम रहे हैं। सीजफायर में सिर्फ मिस्र नहीं बल्कि अमेरिका के अधिकारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। वहीं, इजराइल सीजफायर के बावजूद गाजा के पास के इलाकों से इजराइलियों को निकाल रहा है। उन्हें होटल, हॉस्टल और गेस्ट हाउस में रखा जा रहा है। डिफेंस मिनिस्टर योआव गैलांट ने बताया कि ये काम एक ऑपरेशन के तहत किया जा रहा है। जिसे ‘गस्ट ऑफ विंड’ नाम दिया गया है।
More Stories
भारत-बांग्लादेश: ऐतिहासिक साझेदारी से वर्तमान चुनौतियों तक का सफर
दक्षिण कोरिया के जंगलों की आग ने मचाया कहर: 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ सहित 200 इमारतें जलकर राख, 18 की मौत
तुर्की संकट: सत्ता, विरोध और भारत के भू-राजनीतिक हित