CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 23   12:16:59

हवाला कांड में महादेव ऐप पर ED की लाल आंख, 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

ऑनलाइन सट्टा बाजी मुद्दे महादेव ऐप पर ईडी ने लाल आंख की है, और 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

ऑनलाइन सट्टा बाज़ी से लाखो कमाने की लालच देकर युवाओं को भ्रमित किया जाता है।ये युवा जब सबकुछ खो देते हैं, तब पता चलता है कि यह तो उल्लू बना गया।

छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टे को बढ़ावा देती महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के प्रमोटर है। यह दोनो इस ऐप का संचालन दुबई से करते हैं। 70 _30% के नफे के साथ पैनल ब्रांच की फ्रेंचाइजी देकर काम होता था। सट्टे की रकम विदेशी बैंको में भेजने हवाला डाला जाता है।इस ऐप का अंदाजीत टर्नओवर 20,000 करोड़ ₹ का होने का अंदाजा है।

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) को इसकी जानकारी मिलने पर कोलकाता ,भोपाल,मुंबई समेत देश भर में व्यापक रूप से महादेव ऐप से जुड़े मनी लांड्रिंग नेटवर्क पर ED अधिकारियों ने लाल आंख करते हुए सभी जगह छापे मारकर 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।साथ ही सघन जांच शुरू की है।

इस कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में करोड़ों खर्च किए थे।इस शादी की पार्टी में टाइगर श्रॉफ,सनी लियोनी,नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी समेत सेलिब्रिटीज मौजूद थी।इवेंट के लिए 200 करोड़ हवाले से उपयोग किए गए थे।अब ED इन सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर सकती है।ED अधिकारियों का जांचकार्य तेजी से चल रहा है।