देश में हो रही भारी बारिश के बीच भूकंप पीड़ितों में और भी डर फैल गया है। अफगानिस्तान से शुरू हुए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान तक हिल गया। भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 255 किमी की गहराई पर था। भूकंप सुबह करीब 11 बजे आया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि लोगों में डर का माहौल है।
भारी बारिश के बीच भूकंप से लोगों में और डर फैल गया
गौरतलब है कि जब दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, गुजरात जैसे राज्यों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है तो इस नई आफत से लोगों में डर फैल गया है. दिल्ली में भी हर जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भाग गए। जम्मू-कश्मीर में पहले भी 3 बार भूकंप आ चुका है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल