बेंगलुरू के कोरमंगला इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल यहां गर्ल्स हास्टल में खुसकर एक शख्स ने 24 साल की लड़की ही गला रेतकर हत्या कर दी। ये पूरा मामला 23 जुलाई का बताया जा रहा है।
घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी रात 11 बजे लड़की के पीजी में घुसा। दरवाजा खटखटा कर उसे बाहर बुलाया फिर गैलरी में कई बार चाकू से वार कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने लड़की पर दो मिनट के अंदर 20 बार चाकू से वार किया, फिर गला रेत कर फरार हो गया। इतना ही नहीं जब लड़की पर हमला किया जा रहा था तब और भी लड़कियां पीजी में थी, लेकिन डर की वजह से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाद में लड़की ने वहीं दम तोड़ दिया। यह घटना वेंकॉटरेड्डी लेआउट स्थित भार्गवी स्टेइंग होम्स फॉर लेडीज में घटी।
घटना की जांच करने पर पता चला कि आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर की गई है जो मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। वहीं मृतिका का नाम कृति कुमारी था। वह बिहार की रहने वाली थी वो बेंगलुरू में जॉब करती थी।
हत्या की असल वजह
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी कृति की रूममेट का बॉयफ्रेंड है जो बेरोजगार है। कमरे में अक्सर अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड की लड़ाई होती रहती थी। जब ये लड़ाई ज्यादा हो जाती थी तब कृति बीच-बचाव करती थी। इससे अभिषेक गुस्से में था। कृति ने कथित तौर पर अपनी रूममेट को अभिषेक से दूर रहने की सलाह दी थी और इसी बात से वह गु्स्से में था और उसने कृति को मौत के घाट उतार दिया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल