गुजरात के वड़ोदरा में विश्वामित्री जलस्तर के बढ़ जाने से वड़सर गांव संपर्क विहीन हो गया है। विश्वामित्र का जलस्तर बढ़ने के कारण बड़सर गांव कासा रेजिडेंसी और अन्य विस्तार में जल भराव हो गया है। कमर से ऊपर तक पानी होने के कारण एनडीआरएफ की दो टीम , यहां पर तैनात की गई है।
पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है । स्थानीय नगर सेवक और अन्य लोगों द्वारा ट्रैक्टर के जरिए भी लोगों को बचाया गया। यहां पर निरंतर पानी में न जाने के लिए अनाउंसमेंट की जा रही है घरेलू जरूरी चीज और खाने का सामान एनडीआरएफ टीम द्वारा लोगों तक पहुंचा जा रहा है ।
जब भी थोड़ी बहुत थोड़ी बहुत बारिश होती है तभी वडसर हर साल इसी तरह संपर्क विहीन हो जाता है, यह स्थिति पिछले 10 सालों से है, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही न होने से तंत्र के प्रति लोगों में भारी रोश है।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!